Riddle 1
एक व्यक्ति के पास 3 थैली है।
– तीनो थैली लेके वो नदी किनारे नारियल लेने जाता है
– तीनो थैली में 30-30 नारियल भरता है (1 थैली में 30 नारियल की ही जगह है)
– ऐसे कर के वो 90 नारियल लेता है
– घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हैं
– इन टोल नाको के नियम कुछ ऐसे हैं
की आप के पास जितनी थैलियां हैं उतने नारियल वहां देने पड़ते हैं
– तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता है ?
Riddle 2
एक महिला का कत्ल रविवार को दोपहर 12 बजे हुआ।उसका पति ने पुलिस को बुलाया।पुलिस सब से सवाल पूछने लगी कि घटना के समय तुम सब कहाँ थे ? एक एक कर सबने उत्तर दिया। नौकर -: मैं घर साफ कर रहा था,जिस वक्त कत्ल हुआ। माली -: मैं फूलों में पानी दे रहा था। पति -: सर मैं उस वक्त अखबार पढ रहा था।रसोइया -: मैं बाजार गया हुआ था। बेटी -: वह स्कूल में थी। पड़ोसी -: हम दूसरे शहर गऐ हुऐ थे। पुलिस ने तुरंत कातिल को गिरफ्तार कर लिया। आप बता सकते हैं कातिल कौन है और कैसे?
Riddle 3
एक जापानी जहाज़ अरब सागर की तरफ बढ़ रहा था, मौसम साफ़ था और लक्ष्य तक पहुचने में एक दिन और लगते. कप्तान को नहाने की इच्छा हुई, उसने अपनी रोलेक्स की घडी और सोने की चेन को उतारी और नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. लेकिन, जब वह बाथरूम से वापस आया तो उसकी चेन और घडी दोनों गायब थीं. उसने जहाज के बाकी सदस्यों से पूछताछ के लिए बुलाया की पिछले पंद्रह मिनट में वे कहाँ थे :कुक : मैं फ्रीज से मीट निकल कर उसे पकाने की तयारी कर रहा था. इंजीनियर (अपने औजार और कैप के साथ) : सर, मैं जनरेटर के इंजन पर काम कर रहा था. रेडियो अफसर : मैं कंट्रोल रूम रेडियो सिग्नल दे रहा था. नाविक : सर, मैं झंडा ठीक कर रहा था, किसी ने गलती से उल्टा लगा दिया था. सह-कप्तान : सर, थोड़ी आँख लगा गयी थी. कप्तान को समझ आगया कि कौन झूठ बोल रहा था. क्या आपको पता चला?
You can type your answers in the comments section below or send us on what’s app by clicking the icon.
Scroll down for answers.
Solutions
Riddle 1: 25
90-30 = 60 नारियल (10 टोल नाकों पर 30 नारियल दिए)
60 – 30 = 30 नारियल (15 टोल प्रत्येक टोल पर 2 नारियल दिए)
30-5= 25 ( 5 टोल पर एक एक नारियल दिया)
Riddle 2: बेटी कातिल है क्योंकि रविवार को स्कूल नहीं खुलता।
Riddle 3: नाविक चोर है क्योंकि जापान का झंडा उल्टा सीधा एक जैसा होता है।