जय जिनेंद्र
जैन प्रश्नावली में भाग लेने के नियम एवं निर्देश इस प्रकार हैं –
1.प्रश्नावली प्रतियोगिता व्हाट्सएप ग्रुप में खिलाई जाएगी |
2.व्हाट्सएप ग्रुप में 2 जुलाई 8:35PM पर प्रतियोगिता प्रारंभ होगी |
3.स्क्रीन पर एक-एक करके 24 प्रश्न पूछे जाएंगे,प्रत्येक उत्तर देने के लिए 30 सेकण्ड्स से 1 मिनट का समय दिया जाएगा |
4.तीन प्रतिभागी जिन्होंने सबसे पहले सबसे अधिक प्रश्नों का सही उत्तर दिया है वह विजेता घोषित किए जाएंगे |
5.प्रतिभागी अपने उत्तर हिंदी या इंग्लिश में टाइप करके या ऑडियो द्वारा भी भेज सकते हैं |
6.विजेताओं को personal digital card और e- certificate से सम्मानित किया जाएगा |
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए whats app ग्रुप को join करें |