तब तकलीफ होती है..

जब अपने, आंखों के सामने
होते हुए भी दूर हो जाते हैं
तब तकलीफ होती है

जब प्यार की जगह
पैसों की कीमत बढ़ जाती है
तब तकलीफ होती है

जब रिश्तो की खनक से
महकते आंगन में तकरार होती है
तब तकलीफ होती है

जब अपने भी बेगानों की
कतार में खड़े हो जाते हैं
तब तकलीफ होती है

जिस घर के कोने कोने को
अपने हाथों से सजाते थे
अब वहां जाने में भी
जब कदम डगमगाते हैं
तब तकलीफ होती है

जिन तसवीरों से अपने कमरे को सजाते थे
अब वह किसी कोने में रखे जाते हैं
तब तकलीफ होती है

हर लम्हा बसा था जिसकी आंचल में
जब वह अजनबी से बन जाते हैं
तब तकलीफ होती है…

Written By: Ms. Payal Sonthalia

(Published as received by writer)

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s