रजिस्टर करें
- रजिस्टर करने के लिए अपने नंबर से अपना नाम और टिकट की संख्या 7818997275 पर Whats app करें।
- टिकट की राशि Paytm नंबर – 7818997275 पर भेजे
- Paytm स्क्रीनशॉट 7818997275 पर भेजें जिससे आपका टिकट आपको whats app किया जा सके।
- टिकट रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 01 Dec 08:00 pm तक है।
- आपकी टिकट पर आपका नाम और एक कोड अंकित होगा
Tambola खेलने के नियम
- खेल 02 Dec 2020 को 03:00 pm शुरू किया जायेगा|
- खेल खेलने के लिए ‘The Indradanush Event Group’ के नाम से whats app ग्रुप बनाया जायेगा , सभी प्रतिभागियों (participants) को इस ग्रुप का सदस्य बनाया जायेगा।
- सभी प्रतिभागी अपनी पेपर पर बनी टिकट के साथ अपने मोबाइल में whats app ग्रुप भी खोल ले।
- खेल एक app के द्वारा खिलाया जायेगा और नंबर whats app ग्रुप में शेयर किए जाएंगे
- किसी भी प्रकार का प्राइज जैसे early five, line या house आदि को क्लेम करने के लिए आप whats app ग्रुप में STOP टाइप करें , इसके अतिरिक्त कुछ भी मान्य नहीं होगा|
- टिकट चेक कराने के लिए अपनी टिकट की फोटो क्लिक करके तम्बोला ग्रुप में शेयर करें और साथ ही प्राइज का नाम भी लिखे।
- खेल को कुछ क्षण के लिए रोककर टिकट चेक की जाएगी। यदि कोई प्रतिभागी गलत क्लेम करता है तो एक चेतावनी के बाद disqualify हो जायेगा।
- किसी के भी द्वारा प्राइज जीतने के बाद वह केवल हाउस के लिए ही खेल पाएगा
- सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि गेम शुरू होने के 10 मिनट पहले तम्बोला ग्रुप में शामिल हो जाए
- जो अंतिम नंबर बोला गया है वो टिकट में कटा हुआ होना चाहिए , यदि नहीं हुआ तो वह क्लेम मान्य नहीं होगा।
- यदि खेल ड्रा होता है तो इनाम राशि शेयर हो जाएगी|
- खेल से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप 7818997275 पर whats app या info@theindradanush.com पर mail कर सकते हैं