सब कुछ बदल गया इस corona काल में
हम भी तुम भी सब फस गए इसके जाल में
सच में कैसा वक्त आया है
सेहत ही सब कुछ है इसने हमें सिखाया है
बच्चों की होती है क्लास अब भी, पर नहीं है classroom
अब एक laptop है, और screen of zoom
सब कुछ virtual हो गया ना रहा कुछ real
हर रोज जीते हैं इन fear
Office work अब भी होता है but not in formal clothes
Because there is no point in creating impression in front of computer codes
Lunch बनता है टाइम से अब भी but नहीं होता है pack…i don’t know when will our routine be back
सब कुछ बदल गया इस corona काल में
हम भी तुम भी सब फस गए इसके जाल में