एक मैं और एक तुम……

Photo by Pixabay on Pexels.com
एहसासों की डोर से बंधे हैं दोनों।
इनसे जुदा तू भी नहीं, जुदा मैं भी नहीं।।
महफिलों में मिलते हैं सबसे मुस्कुराकर।
सबको पता हैं खुश तू भी नहीं , खुश मैं भी नहीं।।
बाँध रखा है दोनों को, अहम की जंजीरों ने।
वरना खफ़ा तू भी नहीं , खफ़ा मैं भी नहीं।।
भूल हो जाती है इंसानो से।
खुदा तू भी नहीं, खुदा मैं भी नहीं।।
चल फिर एक नई शुरआत करें।
इस खेल में हारा तू भी नहीं, जीती मैं भी नहीं।।
Wah